इराक में ईद के बाद हुए कई बम धमाकों और गोलीबारी में 64 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 200 के करीब लोग घायल हो गए। ये कार बम धमाके राजधानी बगदाद और आसपास के इलाकों में किए गए। सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि 16 कार बम विस्फोट और गोलीबारी की एक सिलसिलेवार घटना और अन्य विस्फोटों में ये मौते हुईं। बगदाद के आठ नजदीकी इलाकों में कार बम ब्लास्ट किए गए। विस्फोट में बाजार, दुकान और रेस्तरां आदि को निशाना बनाया गया। देश के गृह मंत्रालय के टॉप अधिकारियों ने बताया कि ये हमले शनिवार को हुए। इन हमलों के साथ देश में फिर शिया-सुन्नी संघर्ष की वापसी हो गई है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com