सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एमए बुखारी ने अपने आदेश में कहा कि जम्मू के डिविजनल आयुक्त शांतमनु को हिंसा और आगजनी की घटनाओं, किश्तवाड़ में हुए जानमाल के नुकसान की जांच के लिए नियुक्त किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट तीन सप्ताह के भीतर दें। जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में स्थिति सामान्य करने के लिए सेना ने फ्लैग मार्च भी किया।
पुलिस अधीक्षक का तबादला : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपायुक्त मोहम्म्द सलीम का तबादला सामान्य प्रशासन विभाग में कर दिया गया है। उनका स्थान बशीर अहमद खान लेंगे।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता को पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में भेज दिया गया है। उनका स्थान संजय कुमार कोतवाल लेंगे।
आज जम्मू बंद : किश्तवाड़ साम्प्रदायिक हिंसा के खिलाफ आज भाजपा ने जम्मू बंद का ऐलान किया है तो दूसरी ओर हुर्रियत कांफ्रेंस ने कश्मीर बंद का ऐलान किया है। किश्तवाड़ में कर्फ्यू जारी है। (भाषा)
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com