![]() |
अरुण जेटली |
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने किश्तवाड़ में हुई घटनाओं का सच छिपाने का प्रयास करने का जम्मू.कश्मीर सरकार पर आरोप लगाते हुये रविवार को कहा कि इसी मकसद से उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दी गयी।
जेटली रविवार को किश्तवाड़ जाना चाहते थे लेकिन उन्हें जम्मू हवाईअड्डे पर ही रोक लिया गया और वहां जाने की अनुमति नहीं दी गयी। किश्तवाड़ में शनिवार को दो समुदायों में हिंसक झडपें हुयी थीं।
जेटली ने जम्मू से यहां लौटने के बाद कहा, जम्मू कश्मीर सरकार नहीं चाहती कि किश्तवाड़ का सच सामने आये।
उन्होंने कहा कि भाजपा का एक दल किश्तवाड़ के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहता था लेकिन प्रशासन के निषेधाज्ञा लागू कर देने की वजह से उसे वहां जाने से रोक दिया गया।
किश्तवाड़ में पिछले तीन दिनों से हिंसक घटनायें हो रहीं है उनका असर जम्मू क्षेत्र के दूसरे क्षेत्रों पर भी हो रहा है। कुछ जगहों पर कफ्र्यू लगाया गया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com