![]() |
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा की लैंड डील का म्यूटेशन रद्द करने वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में वाड्रा पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। खेमका ने रिपोर्ट में कहा कि वाड्रा ने शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन खरीदने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जमीन के लिए कोई कीमत नहीं चुकाई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि डीटीसीपी ने इस हेराफेरी में वाड्रा का साथ दिया। खेमका ने आगे कहा कि डीटीसीपी ने नियमों को ताक पर रखकर बिचौलिये की तरह काम कर रहे वाड्रा को फायदा पहुंचाने के लिए जमीन के कमर्शियल इस्तेमाल का लाइसेंस दे दिया। इसके बाद वाड्रा ने 58 करोड़ में यह जमीन डीएलएफ को बेच दी थी। खेमका ने यह सवाल भी उठाया कि आखिर एक दिन में ही 7.5 करोड़ की जमीन 58 करोड़ की कैसे हो सकती है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com