इस मौके पर कृष्ण मंदिरों में जबरदस्त सजावट की गई है। घर में लोग कल जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान कृष्ण का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। घर-घर में लाला के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री मथुरा पहुंच चुके हैं। जन्मस्थली मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान परिसर की भव्य सजावट की गई है। जन्मस्थान के हर मंदिर को विशेष साज सज्जा से प्राचीन कालीन राजधानी का रूप देने का प्रयास किया गया है। मथुरा, वंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव तथा बलदेव आदि के मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं।
श्रद्धालु सुबह पांच बजे से रात्रि डेढ़ बजे तक ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे तथा रात्रि बारह बजे भगवान के महाभिषेक के पश्चात पुष्प आरती 12.50 पर होगी। वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नवनिर्मित प्रेम मंदिर, लाडिलीजी मंदिर, नंदगांव के नंदभवन एवं गोकुल स्थित मंदिरों में भी जन्माष्टमी मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com