Facebook Twitter Google RSS

Tuesday, August 20, 2013

मोदी देश को ‘नया दिशा बोध’ दे सकते हैं - जॉन मैकार्थी

Yugal     8:26 AM  No comments

भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त रह चुके जॉन मैकार्थी का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश को ‘नया दिशा बोध’ दे सकते हैं। मैकार्थी ने यहां ‘आस्ट्रेलिया भारत संस्थान’ में हाल ही में दिए एक संबोधन में कहा, ‘‘भारत में अगले साल होने वाले चुनाव के परिणास्वरुप शायद नयी टीम आएगी-चाहे कोई भी पार्टी अथवा गठबंधन शीर्ष पर हो। प्रभावशाली विपक्षी व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी भारत को नया दिशा बोध दे सकते हैं।’’



आस्ट्रेलिया के इस जानेमाने राजनयिक ने कहा, ‘‘इसके बावजूद कि भारत में कौन सी राजनीतिक शक्ति हाल के वर्षों में अधिक विस्तृत हुई है, ऐसा भरोसा नहीं दिया जा सकता कि भारत फिर से उस गति को हासिल कर लेगा जो उसने इस सदी के पहले दशक में हासिल किया था।’’


उन्होंने कहा, ‘‘यह आस्ट्रेलिया के लिए बड़ी गलती होगी कि वह बीते एक दशक में भारत के संबंधों को लेकर जितने प्रयास किए हैं, उसमें कमी करे।’’ मैकार्थी का यह बयान उस पृष्ठभूमि में आया है जब भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने पिछले सप्ताह मोदी से मुलाकात की और उन्हें ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने का न्यौता दिया।

,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.