![]() |
गुजरात के सीएम और बीजेपी चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को चुनाव में जीत का नया मंत्र दिया है। दिल्ली में हुई चुनाव समिति की बैठक में मोदी ने दावा किया कि 2014 के आम चुनावों में बीजेपी को मुस्लिमों का भी भारी समर्थन मिलेगा। मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि अगर गुजरात में मुस्लिम समुदाय बीजेपी के लिए वोट कर सकता है तो आम चुनावों में क्यों नहीं। मोदी के मुस्लिम प्रेम को लालकृष्ण आडवाणी का भी समर्थन मिला है।
नरेंद्र मोदी औपचारिक रुप से भले ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित न किए गए हों लेकिन बीजेपी की दिशा अब वही तय कर रहे हैं। मोदी को समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की मजबूरी भी समझ आने लगी है।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में हुई पार्टी चुनाव समिति की बैठक में मोदी ने कहा कि अगर गुजरात में बीजेपी को मुस्लिमों का 25 से 30 फीसदी वोट मिल सकता है तो देश भर में क्यों नहीं। आम चुनावों में गुजरात के मुकाबले बीजेपी को मुस्लिम समुदाय से ज्यादा वोट मिल सकता है।
यानी मोदी ये धारणा तोड़ना चाहते हैं कि उन्हें मुस्लिमों का साथ नहीं मिल सकता। मोदी की रणनीति को लालकृष्ण आडवाणी का भी समर्थन मिला है। सूत्रों के मुताबिक आडवाणी ने अपने समापन भाषण में कहा कि मोदी ने जो कहा है वो भाषण नहीं बल्कि चुनाव जीतने का ब्लूप्रिंट है।
यानी मुसलमानों की बात कर मोदी ने पार्टी के भीतर के विरोध को भी खत्म करने की कोशिश की। मोदी के अचानक जागे मुस्लिम प्रेम के समर्थन में बीजेपी आंकड़े जुटाने में भी लग गई है।
मोदी ने नीतिश कुमार पर भी हमला बोला। मोदी ने कहा कि बीजेपी ज्यादा सीटें लाएगी तो सहयोगी खुद उनके पास आएंगे। मोदी ने शिवसेना और अकाली दल की सीटे छोड़कर बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार की है। बदली रणनीति और पार्टी के भीतर एकराय बनता देख बीजेपी मोदी और चुनावी रणनीति को लेकर कोई गलती भी नहीं करना चाहती। यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बिहार यूनिट को मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में प्रस्ताव पास करने पर जमकर फटकार लगाई।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com