खनन माफिया की नाक में दम कर देने वाली उत्तर प्रदेश की निलंबित आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के बैचमेट आइएएस यूनूस खान भी खनन माफिया के निशाने पर हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन में एसडीएम पद पर तैनात यूनुस को बुधवार सुबह खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर मारने की कोशिश की। गुरुवार को आरोपी ट्रैक्टर चालक मक्खन सिंह को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए पांच महीने से रात-दिन जुटे एसडीएम यूनुस खान अब तक करीब तीन सौ चालान कर एक करोड़ रुपये जुर्माना वसूल चुके हैं। वह टीम सहित नालागढ़ के साथ लगती पंजाब की सीमा पर औचक निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान उन्होंने सरसा नदी के पुल पर खनन सामग्री ले जा रहे दो टैक्टरों को रोकना चाहा। एक वाहन भाग निकला। इस पर यूनुस ने दूसरे ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू कर दिया। टैक्टर चालक ने उनकी गाड़ी को तीन बार टक्कर मारकर उन्हें कुचलने की कोशिश की।
सके बाद वह ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला। मूलत: पंजाब के मालेरकोटला (जिला संगरूर) के रहने वाले यूनुस का परिवार हरियाणा के बहादुरगढ़ में बसा है। वह 2010 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। हाल ही में निलंबित की गईं आइएएस दुर्गा शक्ति भी इसी बैच की हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com