जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर चौकी पर हमला किया। करीब 20 पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा घात लगाकर देर रात किए गए हमले में 21 बिहार रेजिमेंट के 5 जवान शहीद हो गए है। हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। हमले में पाक सैनिकों के साथ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के शामिल होने का भी दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने लश्कर के मुखिया हाफिज सईद ने पीओके का दौरा किया था। उधर, पाकिस्तान ने इस हमले से अपना पल्ला झाड़ लिया है। पाक सेना ने कहा है कि उसने भारतीय चौकी पर हमला नहीं किया है।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार तड़के करीब 2 बजे पुंछ सेक्टर के चक्कां द बाग की सरला पोस्ट पर यह हमला किया गया। सेना ने कहा है कि एलओसी से 450 मीटर की दूरी पर पट्रोलिंग कर रहे 21 बिहार रेजिमेंट के 6 जवानों पर हमला किया गया। इसमें एक सूबेदार और चार जवानों की मौत हो गई है। हमले के बाद सेना का चक्कां दा बाग इलाके में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है। ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। कश्मीर में सेना की उत्तरी कमान की बैठक भी हुई है।
सेना की ओर से औपचारिक बयान आने से पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए सुबह ही 5 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे सुबह बताया गया कि एलओसी पर हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं।' इसके साथ ही उमर ने कहा कि ऐसे हमलों से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने या सुधारने में कोई मदद नहीं मिलेगी। बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को जोर-शोर से संसद में उठाया और इस पर चर्चा कराने की मांग की। इस पर संसदीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने आश्वासन दिया कि जानकारी जुटाने के बाद आज रक्षा मंत्री इस पर सदन में बयान देंगे।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com