Facebook Twitter Google RSS

Saturday, August 24, 2013

फोटो पत्रकार गैंगरेप मामला: दूसरा आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

अनुचर     9:01 AM  No comments

महालक्ष्मी इलाके में एक महिला फोटो पत्रकार से हुए गैंगरेप के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिसकी आधिकारिक घोषणा मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कांफ्रेंस में की थी. सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी.  तीन अभी भी फरार हैं.
पीड़ित से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुंबई को दहलाने वाले पांच दरिदों के स्केच बनवाए थे, उनमें से दो को पकड़ लिया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक बाकी तीन आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है. बताया जाता है कि ये सभी आरोपी 20 से 25 साल के हैं. सभी आरोपी मिल के आसपास के इलाके के ही रहने वाले हैं और पीड़ित लड़की के मुताबिक वारदात के वक्त ये सभी नशे में धुत थे.
मुंबई के परेल इलाके में  गुरुवार की रात 23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही इस मामले में संलिप्त पांच में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अपराधियों सहित चार अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली है और उनकी धरपकड़ के लिए गहन तलाशी अभियान शुरु कर रखा है.
मुंबई के पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अन्य आरोपियों का नाम बताया है. इस आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया है.’’ इससे पहले पुलिस की ओर से जारी शुरूआती रिपोर्ट में दो आरोपियों के पकड़े जाने की बात कही गई थी. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा ने पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया था.
उन्होंने संवददाताओं से कहा था, ‘‘यह मामला सुलझा लिया गया है. पांचों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और फिलहाल हवालात में हैं.’’  मुंबई के पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए अपराध शाखा की दस टीमों सहित 20 से अधिक टीमों को इस काम में लगाया गया है.
शहर की पुलिस ने इस मामले को ‘बेहद गंभीर’ करार देते हुए आरोपियों की पहचान उजागर करने से इनकार दिया, लेकिन उन्होंने यह जरुर बताया कि आरोपियों में से दो कुख्यात अपराधी हैं और उनके खिलाफ संपत्ति विवाद के कई मामले दर्ज हैं.
हालांकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद अब्दुल उर्फ चांद, जबकि अन्य आरोपियों का नाम विजय जाधव, कासिम बंगाली, सलीम और अशफाक बताया है.
एक अंग्रेजी पत्रिका में बतौर प्रशिक्षु फोटो पत्रकार काम करने वाली 23 वर्षीय पीड़िता की स्थिति के बारे में जब उनसे पूछा गया तो पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसकी हालात ‘स्थिर’ बनी हुई है.
पीड़िता को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार युवती को अंदरुनी तौर पर काफी चोट आई है. जसलोक अस्पताल ने एक बयान जारी कर बताया कि कल रात हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से पीड़िता इसी अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई और अस्पताल अपनी ओर से पूरी गंभीरता से उसका इलाज कर रहा है.
अस्पताल के कार्यवाहक सीईओ एवं चिकित्सा सेवा के निदेशक डा. तरंग ज्ञानचंदानी ने कहा, ‘‘हम सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं. पीड़िता को गहन निगरानी कक्ष में रखा गया है.’’ सिंह ने कहा कि एक फोरेंसिक दल को भी इस मामले की जांच में लगाया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ‘ठोस सुबूत’ जुटाने की कोशिश कर रही है, जिससे कि इस ‘जघन्य अपराध’ के दोषियों को अधिकतम सजा मिल सके.
उन्होंने कहा कि वह सरकार से इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में कराने का आग्रह करेंगे. सिंह ने कहा, ‘‘यह घटना कल शाम करीब छह से 6.30 बजे के आस पास की है, जब पीड़ित लड़की अपने एक साथी के साथ सुनसान पड़े शक्ति मिल्स परिसर में फोटो लेने के लिए गई थी.’’  उन्होंने बताया कि इन आरोपियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है और वे आस पास के ही इलाके के रहने वाले हैं.
सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद पीड़िता के साथी के बयान की मदद से ही इन आरोपियों में एक को इतनी जल्दी गिरफ्तार किया जा सका है. उन्होंने कहा, ‘‘उनके बयान के आधार पर तैयार अपराधियों के ‘काफी हद तक सटीक’ स्केच की मदद से एक आरोपी को पकड़ा जा सका.’’ इस घटना का विवरण देते हुए अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल शाम छह बजे के करीब घटी, जब पीड़िता और उसका साथी कुछ तस्वीरें लेने के लिए सुनसान पड़े शक्ति मिल्स परिसर में गए थे. वहां ये आरोपी उनके पास गए और उनमें से एक ने पीड़िता के मित्र से कहा कि कुछ दिन पहले इलाके में हुई एक हत्या में उसका हाथ है.
जब पीड़िता के मित्र ने कहा कि वह पहली बार इस जगह पर आया है, तो आरोपी ने एक साथी को फोन किया, जो तुरंत ही वहां पहुंच गया और कहने लगा कि उसे भी हत्या में फोटो पत्रकार के इस साथी के ही हाथ होने का शक हो रहा है.
दिल्ली में पिछले वर्ष दिसंबर महीने में हुई सामूहिक बलात्कार की दिल दहला देने वाली घटना की याद ताजा करती इस वारदात में आरोपियों ने पीड़िता के दोस्त को बांध दिया और युवती के साथ बलात्कार किया.
इस बीच दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि इस मामले में उन्होंने मुंबई के पुलिस आयुक्त से बात की है. विपक्षी पार्टियों ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल के इस्तीफे की मांग की है. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर आप मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधार नहीं सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने भी पाटिल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि बतौर गृह मंत्री राकांपा नेता पूरी तरह असफल साबित हुए हैं.
इस बीच, जसलोक अस्पताल में भर्ती पीड़िता को देखने के लिए वहां पहुंचे राज्य के गृह मंत्री ने भरोसा जताया कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है. किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’ मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने औरंगाबाद में संवाददाताओं से कहा कि पाटिल के इस्तीफे की विपक्षी पार्टियों की मांग उचित नहीं है.

,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.