रुपये में गिरावट का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। गिरावट का दौर आज भी जारी रहा। रुपये में भी जोरदार गिरावट दर्ज की गई। कल डॉलर के मुकाबले रुपया 64.30 पर बंद हुआ था, लेकिन आज ये 65 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में ये 65.90 के नए स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद ये 66 के स्तर को पार कर गया। वहीं सोने के दाम में लगातार तेजी आ रही है। 10 ग्राम सोने का दाम 32,500 हजार रुपये पहुंच गया है।
डॉलर की लगातार मांग से रुपये कमजोर होता जा रहा है। मौजूदा रुख को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार दीवाली महंगाई की चपेट में आएगी। उधर, रुपये की स्थिरता पर वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने बाजार से संयम रखने और मजबूती बनाए रखने का आग्रह किया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com