लगातार लुढ़कते रुपये ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI बैंक ने गुरुवार को अपना बेस रेट बढ़ा दिया। इसका सीधा मतलब है कि बैंक का लोन महंगा हो गया है और इसकी मार सभी नए-पुराने ग्राहकों की जेब पर पड़ेगी।
देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने बेस रेट 0.25 पर्सेंट बढ़ाकर 10 पर्सेंट कर दिया। नई दर शुक्रवार से लागू होगी। बैंक अपने बेस रेट से कम पर कर्ज नहीं दे सकते।
आईसीआईसीआई बैंक ने बयान में कहा कि बैंक ने इसी प्रकार की बढ़ोतरी प्रधान उधारी दर में की है। नई दर मौजूदा ग्राहकों पर लागू होगी, जिन्होंने फ्लोटिंग रेट पर कर्ज लिया है। बैंक ने यह साफ किया है कि निश्चित ब्याज दर पर कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए दरें यथावत रहेंगी।
इससे पहले, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा यस बैंक ने ब्याज दरें 0.2 से 0.25 प्रतिशत बढ़ाई हैं। पब्लिक सेक्टर के बैंकों में अब तक केवल आंध्रा बैंक ने बेस रेट में बढो़तरी की है।
एचडीएफसी ने अपने बेंचमार्क बेस रेट में 0.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। इससे ग्राहकों के लिए होम लोन महंगा हो जाएगा। एचडीएफसी ने बयान में कहा, 'कंपनी ने अपनी रीटेल प्राइम लैंडिंग रेट (RPLR) 0.25 पर्सेंट बढ़ा दी है। इससे 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर मौजूदा 10.15 प्रतिशत से बढ़कर 10.40 प्रतिशत हो जाएगी।' वहीं 30 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़कर 10.65 प्रतिशत हो जाएगी।
एचडीएफसी ने अपने बेंचमार्क बेस रेट में 0.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है। इससे ग्राहकों के लिए होम लोन महंगा हो जाएगा। एचडीएफसी ने बयान में कहा, 'कंपनी ने अपनी रीटेल प्राइम लैंडिंग रेट (RPLR) 0.25 पर्सेंट बढ़ा दी है। इससे 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर ब्याज दर मौजूदा 10.15 प्रतिशत से बढ़कर 10.40 प्रतिशत हो जाएगी।' वहीं 30 लाख रुपये से अधिक के होम लोन पर ब्याज दर 0.25 फीसदी बढ़कर 10.65 प्रतिशत हो जाएगी।
Post by युगल मेहरा.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com