Facebook Twitter Google RSS

Saturday, August 31, 2013

सीरिया पर अमेरिकी हमले पर रूस असहमत

Yugal     9:37 AM  No comments

अमेरिका के सीरिया पर हमले को लेकर रूस ने असहमति जताई है. रूस ने कहा है कि सीरिया पर हमला करने की अमरीकी धमकी स्वीकार नहीं है. इतना ही नहीं रूस ने हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है.
 
रूसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एलेक्जेंडर लुकासेविच ने कहा कि वहां एकतरफा सैन्य कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन होगी और इससे सीरियाई संकट के राजनीतिक समधान की कोशिशों को धक्का लगेगा.
 
वहीं अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि उन्होंने सीरिया में सैन्य कार्रवाई के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं किया है लेकिन वो 'सीमित कार्रवाई' पर विचार कर रहे हैं.
 
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले में काफी लोग मारे गए थे. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के अनुसार इस रासायनिक हमले में 1429 लोग मारे गए हैं. कैरी के मुताबिक मरने वालों में 426 बच्चे शामिल थे. केरी ने इन हमलों को खौफनाक करार दिया.
 
वहीं सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने इन हमलों से इनकार किया है और रासायनिक हमलों के लिए विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया है.

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.