भाजपा अध्यक्ष |
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने शीला सरकार के खिलाफ चुनावी जंग का शंखनाद कर दिया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में चुनाव के पहले पार्टी की पहली रैली में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। हालांकि, रैली में वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी ने पार्टी के भीतर अंदरूनी खींचतान को भी उजागर कर दिया। यहां तक कि पिछले महीने दिल्ली भाजपा की चुनावी कमान संभालने वाले नितिन गडकरी भी रैली में नहीं पहुंचे।
बिजली की बढ़ी हुई दरों के खिलाफ बुलाई रैली में शीला सरकार को कई मोर्चो पर घेरने की कोशिश हुई। रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर सभी तबकों के विकास पर जोर दिया जाएगा। रैली में उमड़ी भारी भीड़ की ओर इशारा करते हुए राजनाथ ने कहा कि नवंबर में होने वाले चुनाव में शीला सरकार को हारने से दुनिया की कोई भी ताकत नहीं बचा सकती है। शीला सरकार के खिलाफ चुनावी अभियान के आगाज के लिए बुलाई गई रैली से पार्टी वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाए रखी। अरुण जेटली तो जम्मू में फंसे थे, लेकिन लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और पार्टी सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की गैरमौजूदगी समझ से परे थी। हालत यह थी कि राज्य में चुनावी अभियान की जिम्मेदारी संभालने वाले नितिन गडकरी खुद भी रैली में शामिल नहीं थे। वैसे गडकरी का कहना है कि नागपुर से आते हुए विमान के देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण वह रैली में शामिल नहीं हो सके, लेकिन पार्टी के पास सिद्धू और सुषमा के लिए कोई सफाई भी नहीं है। ले-देकर आपस में बुरी तरह से बंटे विजय कुमार मलहोत्रा, हर्षवर्द्धन, विजय गोयल और विजेंद्र गुप्ता एक सुर में शीला सरकार को ललकारने में जुटे थे।
पिछले तीन चुनाव से शीला के सामने मात खा रही भाजपा में जान फूंकने के लिए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश जरूर बढ़ाया, लेकिन उनके निशाने पर मुख्य रूप से केंद्र की मनमोहन सरकार ही रही। पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बावजूद पाक के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार नहीं करने के लिए मनमोहन सरकार को आड़े हाथ लेते हुए राजनाथ ने विरोधस्वरूप इस्लामाबाद से अपने राजनयिक वापस बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत विरोधी आतंकियों पर अंकुश लगाने तक पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होनी चाहिए।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com