नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को एक तिब्बती भिक्षु ने आत्मदाह कर लिया। यह जानकारी केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने यहां दी। नेपाल में इस वर्ष आत्मदाह की यह दूसरी घटना है।
सीटीए के प्रवक्ता ताशी फुंतसोक ने आईएएनएस को बताया, "एक भिक्षु ने काठमांडू में एक मठ के पास मंगलवार सुबह खुद को आग लगा ली। उसे नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"
उन्होंने कहा कि तिब्बत में चीन की दमनकारी नीति के विरोध में तिब्बत के निर्वासित नागरिकों द्वारा नेपाल में आत्मदाह करने की यह तीसरी और इस साल की दूसरी घटना है।
धर्मशाला स्थित सीटीए ने कहा है कि फरवरी 2009 से अब तक 120 लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की है, जिसमें 103 की मौत हो गई।
आत्मदाह करने वाले सभी लोगों की मांग दलाई लामा की तिब्बत वापसी और तिब्बत की आजादी रही है।
सीटीए ने कहा है कि वह आत्मदाह को प्रोत्साहित नहीं कर रहा है और उसने चीन से कहा है कि यदि वह चाहे तो इसे साबित करने के लिए कोई जांच दल भेज सकता है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com