- राजरानी एक्सप्रेस से कटकर 20 लोगों की मौत की आशंका,
- रेलकर्मी बंधक, भीड़ ने ट्रेन को लगाई आग
बिहार के समस्तीपुर रेलवे डिविजन में खगड़िया−सहरसा रूट पर धमाराघाट स्टेशन है, जिसके पास ट्रेन से कटकर 37 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। सहरसा और खगड़िया के बीच धमाराघाट स्टेशन के पास यह हादसा हुआ, और सभी श्रद्धालु कात्यायनी स्थान मंदिर जा रहे थे। मरने वालों में 27 महिलाएं, चार बच्चे और छह पुरुष शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि बिहार में सहरसा के करीब धमाराघाट स्टेशन के पास कात्यायनी स्थान पर ट्रेन की चपेट में लोग आ गए। मृतकों की संख्या और भी बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आज सावन के अंतिम सोमवार की वजह से कात्यायनी स्थान के करीब एक शिव मंदिर में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे थे।
बताया जा रहा है कि बिहार में सहरसा के करीब धमाराघाट स्टेशन के पास कात्यायनी स्थान पर ट्रेन की चपेट में लोग आ गए। मृतकों की संख्या और भी बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आज सावन के अंतिम सोमवार की वजह से कात्यायनी स्थान के करीब एक शिव मंदिर में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे थे।
जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर लोग जब खड़ी सहरसा−पटना पैसेंजर ट्रेन में चढ़ व उतर रहे थे तभी बगल वाली लाइन से राज्यरानी एक्सप्रेस गुजरी जिसने पटरी पर खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
अपुष्ट सूचना के अनुसार, गुस्साए लोगों ने ट्रेन के एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला है। इससे पहले लोगों ने दोनों ड्राइवरों को बंधक बना लिया था। बताया जा रहा है कि बदलाघाट और आस-पास के दोनों स्टेशनों के कर्मचारी डरकर भाग गए हैं।
अपुष्ट सूचना के अनुसार, गुस्साए लोगों ने ट्रेन के एक ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला है। इससे पहले लोगों ने दोनों ड्राइवरों को बंधक बना लिया था। बताया जा रहा है कि बदलाघाट और आस-पास के दोनों स्टेशनों के कर्मचारी डरकर भाग गए हैं।
स्टेशन पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हैं. लोगों को इस बात का गुस्सा है कि ट्रेन की रफ्तार कम क्यों नहीं की गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com