![]() |

अमेरिका ने ऎलान कर दिया है कि रासायनिक हथियारों को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी के बगैर सीरिया पर एक तरफा हमले के लिए तैयार है। हालांकि ब्रिटेन समेत कई देशों के हाथ खींच लेने तथा घरेलू मोर्चे पर भी विरोध को देखते हुए ओबामा प्रशासन ने देश की जनता को आश्वस्त करने की कोशिश की है कि सीरिया पर हमला सीमित होगा और अफगानिस्तान और इराक की तरह वहां किसी भी हाल में जमीनी कार्रवाई नहीं की जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जान केरी ने सीरिया मुद्दे पर शुक्रवार को ह्वाइट हाउस में पहली बार एक साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। ओबामा ने कहा कि अमेरिका एक तरफा कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि दुनिया के नेता के तौर पर अमेरिका की अपनी जिम्मेदारी है। बतौर विश्व नेता रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को लागू करना उसका दायित्व है।
केरी ने भी खुले तौर पर कहा कि सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र के दल के निष्कर्षो से अमेरिका के रूख में कोई बदलाव नहीं आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीरिया पर कार्रवाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस हर हाल में अडंगा डालेगा इसलिए अंतरराष्ट्रीय संस्था से सीरिया पर सैन्य कार्रवाई की मंजूरी मिलना असंभव है।
संयुक्त राष्ट्र पर परोक्ष हमला बोलते हुए ओबामा ने कहा कि रासायनिक हथियारों के नियंत्रण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंड हैं लेकिन यदि काफी समय से लोगों को यह महसूस हो रहा है कि उनको लागू करने का कोई इच्छुक ही नहीं है तो फिर लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि महिलाओं, बच्चों और बेगुनाह लोगों पर रासायनिक गैसों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हालांकि संयुक्त राष्ट्र के जांच दल की रिपोर्ट आने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा। लेकिन केरी ने कहा कि इससे अमेरिका के लिए स्थिति में कोई बदलाव नहीं आएगा।
ओबामा ने यह नहीं बताया कि सीरिया पर हमला कब किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि हमला सीमित स्तर पर होगा और अमेरिकी थल सेना सीरिया की सीमा में प्रवेश नहीं करेगी। माना जा रहा है कि पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात अमेरिकी नौसेना के जंगी बेडे हमले का नेतृत्व करेंगे और इनमें मुख्यत: क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बीच अमेरिका का छठा जंगी जहाज भी पहले से तैनात पांच जहाजों के बेडे में पहुंच चुका है।
हथियारों पर अमेरिकी रिपोर्ट मनगढंत
दमिश्क। सीरिया ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए असद सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाली अमेरिकी रिपोर्ट को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मनगढंत और तोड़ मरोड़ कर पेश करने और बेसिर पैर वाली है। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन की रिपोर्ट आधारहीन तथ्यों के आधार पर तैयार की है जो कहीं भी अस्तित्व में नहीं है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com