Facebook Twitter Google RSS

Tuesday, September 17, 2013

सेमसंग गेलेक्सी नोट-3 अब भारत में

Yugal     9:40 AM  No comments

दुनिया की नं 1 मोबाइल कंपनी सेमसंग अपना लेटेस्ट मॉडल गेलेक्सी नोट-3 अब 17 सितम्बर को भारत में उतारेगी हालांकि मार्केट में बिक्री के लिए यह 25 सितम्बर से ही उपलब्ध होगा। इसकी ऎसेसरी के रूप में सेमसंग गेलेक्सी का स्मार्ट वॉच भी आ रहा है जो कि आसानी से फोटो,हैंड्स फ्री कॉल एवं इंस्टांट मैसेजिंग जैसे फंक्शन निभा सकता है।

गेलेक्सी नोट 3 ने इस बार इसके पॉवरफुल हार्डवेयर को ध्यान में रखते हुए स्मूथ फंकशनिंग के लिए नेचर यूएक्स ओेएस इस्तेमाल किया है।

प्रोसेसर
गेलेक्सी नोट 3 में मौजूद लेटेस्ट कोरटेक्स ए-15 प्रोसेसर 1.9 गीगा हर्ट्ज की स्पीड से इसकी भारी भरकम प्रोसेसिंग को हैंडल कर सकता है। इसका दूसरा प्रोसेसर कोरटेक्स ए-7,1.3 गीगा हर्ट्ज की स्पीड से इसके ऑप्रेटिंग सिस्टम एवं यूजर इंटरफेस को मैनेज कर सकता है जो आपको शानदार परफॉरमेंस व बैटरी सेविंग प्रदान करता है।

स्टोरेज
गेलेक्सी नोट 3 में 3 जीबी आरएएम 32 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसका 64 जीबी का माइक्रो एस डी कार्ड आपको एक्सटेंडिड स्टोरेज देता है।

कैमरा
आप इसके 13 एम पी कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से अल्ट्रा एच डी विडियो एवं 60 फ्रेम प्रति सेकंड की स्पीड से फुल मोशन वीडियो आसानी से ले सकते हैं। 

सिक्यारिटी 
गेलेक्सी नोट 3 का किेनॉक्स फीचर आपके डाटा को सुरक्षित रखता है व आप इसमें कई प्रकार की सिक्यारिटी सेंसिटिव एपलिकेशन भी चला सकते हैं। 

अन्य फीचर्स

-वाइ-फाइ
-नियर फील्ड कम्यूनिकेशन
-ब्लू-टूथ 4.0 एलई
-आइआर एलईडी ब्लास्टर
-जीपीएस विद ग्लासनोस सपोर्ट

, ,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.