आसाराम बापू के सेवादार शिव के हालिया विडियो से पुलिस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। विडियो मे सेवादार शिव साफ साफ कह रहा है की उसके पास ऐसी कोई सीडी नहीं है, पुलिस ने उसे टोरचर करके अपनी मन मनर्जी की बातों कहलवाई है।
विडियो मे शिव ने अपनी चोटी बताई जो की पुलिस वालों ने रिमांड के दौरान नोच नोच कर उखाड़ ली।
अब ऐसे मे सवाल ये खड़ा होता है की बिना किसी आधार के हमारे देश का मीडिया किसी को भी बदनाम कैसे कर सकता है। क्यूंकी कल शाम को सेवादार शिव का ये विडियो आया जिसमे उसने मीडिया और पुलिस की सारी पोलपट्टी खोल दी। उसने साफ साफ कह दिया की उसके पास कोई सीडी नहीं है।
लेकिन फिर भी देश का अधिकतर मीडिया शिव के नाम से आसाराम को बदनाम करता दिखाई दिया।
ये देखिये उसमे से कुछ मीडिया घरानो की खबरें जो की उस शिव की बातों का आधार बनाकर झूठी खबरें चला रहे हैं, ये देखिये कुछ झूठी खबरें ....
IBN7 |
जबकि सच है ये विडियो जिसमे सेवादार साफ साफ कह रहा है की उसके पास कुछ भी विडियो या सीडी नहीं है। ये बहुत बड़ा थप्पड़ है उन मीडिया हाउस के गालों पर जो की अपने जमीर को बेचकर अपना धंधा चलाते हैं। डायन भी सात घर छोड़ देती है लेकिन हमारे देश के बिकाऊ दलाल पत्रकार और मीडिया हाउस किसी को नहीं बक्श रहे हैं।
ये देखिये सेवादार शिवा का विडियो
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com