नई दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार सुबह एक्सिस बैंक के एटीएम में कैश डालने गया वैन का ड्राइवर 49 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
कैश वैन आधा किलोमीटर दूर रैगरपुरा में खड़ी मिली। रैगरपुरा में लगे सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर की हर हरकत कैद हो गई है।
फुटेज में वह वैन से कैश को बैग में भरकर बाइक पर अपने सहयोगी के साथ भागते दिख रहा है। पुलिस को आरोपी ड्राइवर और उसके सहयोगी का फोटो मिल गया है।
पुलिस के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने राजधानी के सभी एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी सीएमएस सिक्योरिटी लिमिटेड को दी हुई है।
बुधवार सुबह दस बजे झंडेवालान स्थित अपने कार्यालय से एक वैन में 83 लाख रुपए लेकर दो कर्मचारी, दो गनमैन और एक ड्राइवर रवाना हुए। इन लोगों ने सबसे पहले झंडेवालान एक्सटेंशन स्थित एटीएम में कैश डाला।
उसके बाद वे फैज रोड नई बालान स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पहुंचे। दोनों एटीएम में 34 लाख रुपए डालने के बाद सभी पदम सिंह रोड स्थित एटीएम पहुंचे।
दो कर्मचारी अमित मिश्रा, कपिल और एक गनमैन एटीएम में पहुंचे। कर्मचारी शटर डाउन कर एटीएम मशीन खोलने लगे, जबकि एक गार्ड बाहर निगरानी करने लगा।
इस दौरान ड्राइवर संजय ने दूसरे गार्ड एफ डी शर्मा को उतारकर वैन को पार्क करवाने के लिए कहा। गार्ड उतरकर साइड देखने लगा, तभी संजय वैन लेकर भाग गया।
सुबह करीब 10:52 बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
कैश वैन आधा किलोमीटर दूर रैगरपुरा में खड़ी मिली। रैगरपुरा में लगे सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर की हर हरकत कैद हो गई है।
फुटेज में वह वैन से कैश को बैग में भरकर बाइक पर अपने सहयोगी के साथ भागते दिख रहा है। पुलिस को आरोपी ड्राइवर और उसके सहयोगी का फोटो मिल गया है।
पुलिस के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने राजधानी के सभी एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी सीएमएस सिक्योरिटी लिमिटेड को दी हुई है।
बुधवार सुबह दस बजे झंडेवालान स्थित अपने कार्यालय से एक वैन में 83 लाख रुपए लेकर दो कर्मचारी, दो गनमैन और एक ड्राइवर रवाना हुए। इन लोगों ने सबसे पहले झंडेवालान एक्सटेंशन स्थित एटीएम में कैश डाला।
उसके बाद वे फैज रोड नई बालान स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पहुंचे। दोनों एटीएम में 34 लाख रुपए डालने के बाद सभी पदम सिंह रोड स्थित एटीएम पहुंचे।
दो कर्मचारी अमित मिश्रा, कपिल और एक गनमैन एटीएम में पहुंचे। कर्मचारी शटर डाउन कर एटीएम मशीन खोलने लगे, जबकि एक गार्ड बाहर निगरानी करने लगा।
इस दौरान ड्राइवर संजय ने दूसरे गार्ड एफ डी शर्मा को उतारकर वैन को पार्क करवाने के लिए कहा। गार्ड उतरकर साइड देखने लगा, तभी संजय वैन लेकर भाग गया।
सुबह करीब 10:52 बजे घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com