Facebook Twitter Google RSS

Saturday, September 21, 2013

बाबा रामदेव से लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पूछताछ - बाबा बोले- सोनिया को पता होगी वजह

Yugal     9:31 AM  No comments

यहां के हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर योगगुरु बाबा रामदेव से इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने की रिपोर्ट है। बताया गया है कि बाबा रामदेव से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की गई।
पतंजलि योगपीठ के एक कार्यक्रम के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे बाबा रामदेव को हीथ्रो हवाईअड्डे पर रोक लिया गया। उन्हें कई घंटे तक पूछताछ का सामना करना पड़ा। हवाईअड्डे पर उन्हें रोके जाने और इस पूछताछ का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका।
लंदन में पतंजलि योगपीठ के चार दिवसीय समारोह में शामिल होने के बाद रामदेव का अमेरिका जाने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को जब वह यहां पहुंचे हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहले आव्रजन और इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। उनके सामान की भी तलाशी की गई।
बाबा रामदेव की तरफ से भी इस पूछताछ पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर भारत की नामी हस्तियों को पूछताछ के लिए घंटों रोके जाने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले दिनों क्रिकेटर व भाजपा सांसद कीर्ति आजाद से भी कई घंटे पूछताछ की गई थी।
कुछ मीडिया खबरों में यह भी कहा गया कि रामदेव अपने साथ कुछ दवाएं ले जा रहे थे, जिनको लेकर उनसे पूछताछ की गई। लेकिन, रामदेव के प्रवक्ता एसके तेजरवाल ने इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि योगगुरु को हीथ्रो हवाईअड्डे पर छह घंटे तक क्यों रोके रखा गया? इसका जवाब ब्रिटिश अधिकारियों को देना है। बाबा के पास एक छोटे बैग के अलावा कुछ नहीं था।' प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ के बाद बाबा को शहर में जाने की अनुमति दे दी गई।
भारतीय समय के मुताबिक, शाम 5 बजे बाबा रामदेव अपने सहयोगियों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल ही रहे थे, तभी इमिग्रेशन वाले आए और उन्हें रोक लिया.
इमिग्रेशन विभाग ने बाबा रामदेव से सारी जानकारी मांगी और रात 9 बजे उन्हें जाने को कह दिया गया. लेकिन फिर अचानक उन्हें रोक लिया गया. कुछ दस्तावेजों को लेकर उनसे फिर पूछताछ होने लगी.
रात 10 बजे बाबा रामदेव के समर्थकों ने तुरंत भारतीय उच्चायोग से संपर्क करने की कोशिश की. हालांकि, जब आज तक ने इस मामले पर उच्चायोग से संपर्क करने की कोशिश की, तो रात के वक्त ठीक से कुछ भी पता नहीं चल पाया.


हीथ्रो एयरपोर्ट पर रामदेव को रोके जाने की आंच रात 12 बजे तक दिल्ली भी पहुंच गई. रामदेव के सहयोगी एसके तिजारावाला ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को चिट्ठी लिखी और मामले में फौरन कार्रवाई की अपील की.

इस चिट्ठी में लिखा था,

आदरणीय मंत्री जी,
हीथ्रो एयरपोर्ट पर स्वामी रामदेव को पिछले करीब 7 घंटों से रोककर रखा गया है. पड़ताल और पूछताछ के नाम पर उन्हें बेमतलब परेशान किया जा रहा है. उनका ये अपमान सवा सौ करोड़ भारतीयों का अपमान है. आप इस मामले में जल्द से जल्द दखल दें.



आठ घंटे तक बिठाए रखने के बाद भारतीय समय के मुताबिक देर रात एक बजे बाबा रामदेव को छोड़ दिया गया. परेशान, नाराज बाबा एयरपोर्ट से बाहर आए तो चेहरे पर परेशानी और जुबान पर नाराजगी साफ थी. उन्होंने कहा, 'मुझे आठ घंटे यहां क्या अष्टांग योग करवाया गया. मेरे पास एक ढेला भी नहीं है. एक डॉलर, एक रुपया भी नहीं. मैं रखता ही नहीं अपने पास. नोट बुक ले ली जिसमें लेक्चर्स के नोट्स बनाता हूं. रोके जाने का कोई कारण नहीं बताया. शायद सोनिया गांधी को कारण पता होगा.'

, ,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.