महिला से दुष्कर्म मामले में आरोपी राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने भले ही अपना पद छोड़ दिया हो पर उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पुलिस नागर का डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही इस संबंध में उन्हें नोटिस दिया जाएगा। इस बीच पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि पूर्व मंत्री की पत्नी ने उसके रिश्तेदारों को फोन कर मुकदमा वापस लेने के लिए दो करोड़ रुपये की पेशकश की है।
पुलिस ने पीडि़ता के कपड़ों को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी के पास भेजा है। इसके बाद डीएनए टेस्ट और एफएसएल टेस्ट रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा। एफएसएल रिपोर्ट संभवत: दो से तीन दिन में आ जाएगी। मेडिकल के दौरान पीड़िता के शरीर पर दांत से काटने के निशान मिले हैं। गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार में नागर ऐसे तीसरे मंत्री है, जिन्हें महिलाओं से जुड़े अपराध में पद छोड़ना पड़ा है। इससे पहले महिपाल मदेरणा और रामलाल जाट मंत्री पद से हटाए जा चुके हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com