संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। फिल्म नवंबर में रिलीज होनी है।
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकावाली रामलीला के पोस्टर पर जयपुर की निचली अदालत ने रोक लगा दी है।
निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिकावाली रामलीला के पोस्टर पर जयपुर की निचली अदालत ने रोक लगा दी है।
अदालत में लगाए गए परिवाद में आरोप है कि समाचार पत्र में 16 सितम्बर को छपे पोस्टर के जरिए अश्लीलता दिखाई गई है, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है।
पोस्टर में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण का ब्लाउज खींचते हुए नजर आ रहे हैं और इसके नीचे टैगलाइन लिखी है, 'गोलियों की रासलीला'।
परिवाद में कहा है कि पोस्टर में रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण के पहने कपड़े को खींचते हुए दिखाया गया है और पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ नीचे दी गई टैग लाइन गोलियों की रास लीला भी आपत्तिजनक है।
अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या - 4 ने जयपुर निवासी आर.बी. यादव व बी.आर. जाखड़ के परिवाद पर श्यामनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए थे।
परिवाद में यह भी कहा है कि यू टयूब पर भी फिल्म झलकियां शर्मसार करने वाली हैं। आरोप है कि निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री की ओर से संबंधित फिल्म रामलीला व रासलीला शब्दों का प्रयोग किया है, जो धार्मिक भावना का अपमान करनेवाला है।
पोस्टर में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण का ब्लाउज खींचते हुए नजर आ रहे हैं और इसके नीचे टैगलाइन लिखी है, 'गोलियों की रासलीला'।
परिवाद में कहा है कि पोस्टर में रणवीर सिंह को दीपिका पादुकोण के पहने कपड़े को खींचते हुए दिखाया गया है और पोस्टर में फिल्म के नाम के साथ नीचे दी गई टैग लाइन गोलियों की रास लीला भी आपत्तिजनक है।
अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम संख्या - 4 ने जयपुर निवासी आर.बी. यादव व बी.आर. जाखड़ के परिवाद पर श्यामनगर थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के निर्देश दिए थे।
परिवाद में यह भी कहा है कि यू टयूब पर भी फिल्म झलकियां शर्मसार करने वाली हैं। आरोप है कि निर्माता-निर्देशक, अभिनेता और अभिनेत्री की ओर से संबंधित फिल्म रामलीला व रासलीला शब्दों का प्रयोग किया है, जो धार्मिक भावना का अपमान करनेवाला है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com