कीनिया के नैरोबी मॉल में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय समुदाय के लोग हीरो बन कर उभरे. नैरोबी में रहने वाले भारतीयों ने इस देश के इतिहास की सबसे भयानक क्षण में आपात सहायता सेवा मुहैया कराई. समुदायों के द्वारा संचालित अस्पतालों में हमले में घायल हुए दर्जनों लोगों का इलाज किया जा रहा है.
जिन अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है वहां परंपरागत रूप से भारतीयों का प्रभुत्व है. भारतीयों ने कई जानें बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. एशियाई समुदाय की बुजुर्ग महिलाओं, लड़कियों ने स्वयंसेवी के रूप में घटना की पलपल खबर दे रहे पत्रकारों और आतंकवादियों से लोहा ले रहे सुरक्षाकर्मियों को अनवरत भोजन पानी और नाश्ता मुहैया कराया. गौरतलब हो कि कीनिया के नैरोबी के एक मॉल में आतंकी हमले में सैकड़ों लोगों की जान चली गयी थी.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com