इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक आतंकी यासीन भटकल के ठहरने का स्थान के बारे में पता लगाने के लिए एनआईए की टीम उसे अपने साथ लेकर शनिवार को दरभंगा पहुंची।
एनआईए की टीम वहां से भटकल को मब्बी थाना स्थित जमालचक गांव ले गयी जहां वह रहा करता था। एनआईए की टीम ने जमालचक गांव में भटकल के रहने वाले घर सहित उसके कई अन्य ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की, जहां उसने अपना नेटवर्क तैयार करने का प्रयास किया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 से 2011 के बीच भटकल डॉ इमरान के नाम एक युनानी चिकित्सक के रूप दरभंगा में रहा था। यासीन भटकल और उसके एक अन्य सहयोगी को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र से पिछले 29 सितंबर को गिरफ्तार किया था।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com