पश्चिम बंगाल के पशु संशाधन मंत्री नूरे आलम चौधरी को बीरभूम जिले के एक कॉलेज में आठ घंटों तक बंधक बनाए रखा गया। जमीन विवाद को लेकर आक्रोशित भीड़ ने रविवार को मंत्री पर हमला किया और उन्हें कॉलेज के एक कमरे में बंद किए रखा।
पुलिस अधीक्षक सी. सुधाकर ने बताया कि जिले के रामपुरहाट स्थित असलेहा गर्ल्स कॉलेज के पास जमीन पर कब्जे को लेकर दो साल पुराना विवाद चल रहा था। रविवार को कॉलेज की एक बैठक में आए मंत्री को आक्रोशित भीड़ ने घेर लिया।
मुरारई से तृणमूल विधायक चौधरी के साथ मारपीट कर उन्हें सुबह 11.30 बजे कॉलेज परिसर में ही बंधक बना लिया गया। जिला प्रशासन की लंबी बैठक के बाद रात आठ बजे मंत्री को छोड़ा गया। बैठक में शामिल अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय ने बताया कि समस्या का समाधान आगामी आठ सितंबर को सूरी में किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंत्री को बंधक बनाए जाने के दौरान भारी पुलिस दल मौके पर पहुंच गया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया। भीड़ से धक्का-मुक्की में मंत्री को हल्की चोट भी आई, लेकिन उन्होंने इलाज नहीं कराया।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com