राज्य के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह की लगभग छह हजार किलोमीटर की 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरने वाली विकास यात्रा का शनिवार को यहां समापन होगा। इस मौके पर आयोजित जनसभा में भाजपा चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह राज्य में इस वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का शंखनाद करेंगे।
अम्बिकापुर शहर के पीजी मैदान में आयोजित होने वाली समापन सभा के लिए पहले पार्टी अध्यक्ष सिंह को आमंत्रित किया गया था पर बाद में मोदी को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया। मोदी के इस कार्यक्रम को अलगरूप देने के लिए सरकार एवं पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। लालकिले का माडल तैयार कर उसकी प्राचीर से उनका सम्बोधन करवाना,उन्हें प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में लोगों में प्रस्तुत करना है।
किसका फार्मूला,सस्पेंस बरकरार
मोदी का सम्बोधन लालकिले की प्राचीर से करवाने का आइडिया किसका है यह तो बता पाना मुश्किल है पर यह अब तक का देश में शायद पहला मौका होगा जबकि प्रधानमंत्री पद के किसी दावेदार का भाषण प्राचीर के माडल पर होगा। हालांकि गुजरात में पिछले दिनों स्वतंत्रता दिवस पर उनके सम्बोधन से पूर्व कुछ पोस्टर जरूर लगे थे जिसकी पृष्ठि भूमि में लालकिले की तस्वीर बनी थी। प्रधानमंत्री बनने के सपने नहीं देखने के बयान के ठीक दूसरे दिन लालकिले के माडल से मोदी का सम्बोधन देश में राजनीतिक सन्देश देने की कोशिशों के रूप में भी जानकार देख रहे हैं।
ढाई करोड़ में तैयार हो रहा "लालकिला"
इस माडल को तैयार करने में भारी भरकम धनराशि खर्च की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार माडल और विशेष डोम बनाने आदि पर लगभग ढाई करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। जानकारी के अनुसार लालकिले का माडल तैयार करने समेत पूरी व्यवस्था पर लगभग 500 लोग लगभग 15 दिनों से लगे हुए है। डोम एवं कुछ अन्य व्यवस्थाओं का ठेका तो रायपुर की किसी कम्पनी ने लिया है पर पूरा काम गुजरात की कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। बड़ी संख्या में गुजरात के लोग भी यहां डटे हैं। इस माडल को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है जिससे कि वह लगभग हूबहू लालकिले जैसा लग रहा है। इसके रंग रोगन का काम पूरा हो चुका है और इसे सीमेन्ट से इस तरह से जाम भी किया गया है कि वह वर्षा या आंधी तूफान में आसानी से नहीं हिले।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com