सीरिया में गुरुवार को दो बसों में हुए धमाके से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. ये धमाका सीरिया के मध्य प्रांत होम्स में हुआ. इस धमाके से अन्य दो और बसें और एक कार भी आग की चपेट में आ गई. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
विस्फोटकों को दो कस्बों जबुरिन और अक्राद अल-दफनिए के बीच सड़क पर लगाया गया था. सीरियाई सेना होम्स में पिछले दो महीनों से आगे बढ़ रही है. उसने पश्चिम समर्थित विद्रोहियों के कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर कब्जा कर लिया है.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com