Facebook Twitter Google RSS

Thursday, September 19, 2013

गुजरात और मोदी के साथ निकट संबंधों का पक्षधर है ब्रिटेन: कैमरन

अनुचर     9:21 AM  No comments

भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होते ही नरेंद्र मोदी के प्रति ब्रिटेन और अमेरिका के रुख में आश्चर्यजनक बदलाव आना शुरू हो गया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी से दोस्ताना संबंध विकसित करने पर इच्छा जताई है। जबकि अमेरिका के शीर्ष राजनयिक रहे कार्ल एफ इंडरफर्थ ने ओबामा सरकार को सलाह दी है कि वह भी नमो से संपर्क कायम करने का रास्ता खोजे, क्योंकि भाजपा ने 2014 के चुनावों के लिए उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
गरावी गुजरात समाचार पत्र समूह के प्रकाशन 'ईस्टर्न आई' से साक्षात्कार में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन ने मोदी से दोस्ताना संबंध विकसित करने पर जोर दिया। उनका कहना था, 'गुजरात में निहित ब्रिटेन के व्यापक हितों को देखते हुए मोदी से नजदीकी रिश्ते कायम करना अब बेहद जरूरी है।' मोदी को वीजा देने के सवाल पर कैमरन का कहना था, 'हर वीजा आवेदन पर हम गुणवत्ता के आधार पर विचार करते हैं।
भारत के साथ दोस्ताना संबंधों पर हमारा जोर रहता है। इसके तहत द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेने के लिए ब्रिटेन आने पर भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करना भी शामिल है।' कैमरन के पूर्व ब्रिटिश विदेश मंत्री ह्युजो स्वायर ने भी अहमदाबाद जाकर मोदी से भेंट की थी।
जबकि 1997 से 2001 तक दक्षिण एशियाई मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रहे इंडरफर्थ ने कहा, 'पीएम उम्मीदवार घोषित होने के बाद मोदी अब राष्ट्रीय हस्ती बन गए हैं। उनकी अनदेखी भारत में अमेरिकी हितों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
मेरा मानना है कि ओबामा सरकार को मोदी से संपर्क बनाने के रास्ते जरूर खोजने चाहिए।'

, ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.