कलर्स चैनल पर आने वाले मशहूर कॉमेडी शो ''कॉमेडी नाइट्स विद कपिल'' के सेट पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन सेट, कंट्रोल रूम और मेक-अप रूम जलकर खाक हो गया। मुंबई के फिल्म सिटी में है ''कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" का सेट। इस घटना से 20 करोड़ रूपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है। शो के प्रोड्यूसर और होस्ट कपिल शर्मा भी मौके पर पहुंचे। वे कूड़े के ढेर में तबदील हो चुके सेट की ओर बड़ी ही मायूसी से देख रहे थे। आग लगने से फ्लोर (3 करोड़ रूपये), कपड़े (10-15 लाख रूपये), सेट-अप (5-6 करोड़ रूपये), इंटेलिजेंस लाइट (7-8 करोड़ रूपये), कन्वेंशन लाइट (1 करोड़ रूपये), साउंड (60-70 लाख रूपये), कैमरा (1.5 करोड़ रूपये) और कंस्ट्रक्शन सेट (50 लाख रूपये) पूरी तरह जलकर खाक हो गए। सेट पर मौजूद कैमरा अटेंडर्स के मुताबिक आग एक काले पर्दे में लगी थी। आग करीब सुबह 8 बजे लगी थी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पूरा सेट आग की लपटों में आ चुका था। कुछ लोगों का मानना है कि शो की कामयाबी को देखकर, इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। सेट पर बने कंट्रोल रूम में ये आग लगी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। इस साल की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही फिल्म ''चेन्नई एक्सप्रेस" के (शेष पृष्ठ ८ पर)
प्रमोशन के लिए शाहरूख खान तो इसके सेट पर दो बार आ चुके हैं। इसके अलावा अनिल कपूर, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा समेत कई फिल्मी हस्तियां अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए इस शो का सहारा ले चुकी हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com