एक सर्वे के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को चार बड़े राज्यों में बढ़त मिल रही है। न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और सी-वोटर के ताजा सर्वे के मुताबिक विधानसभा चुनावों में बीजेपी का बोलबाला रहेगा। सर्वे के नतीजों के मुताबिक, जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी जहां छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखेगी, वहीं राजस्थान में वह कांग्रेस से सत्ता छीन लेगी। दिल्ली में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
एमपी में बीजेपी की हैटट्रिक: टाइम्स नाउ और सी वोटर सर्वे के मुताबिक, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान हैटट्रिक लगाएंगे। कांग्रेस को 2008 के मुकाबले 13 सीटों के फायदे का अनुमान है, लेकिन बीजेपी आसानी से बहुमत हासिल करने में कामयाब रहेगी। सर्वे के मुताबिक, 2013 चुनाव में कांग्रेस को 84, बीजेपी को 130, बीएसपी को 5 और अन्य को 5 सीटें मिलेंगी। 2008 में कांग्रेस को 71, बीजेपी को 143, बीएसपी को 9 और अन्य को 11 सीटें मिली थीं।
शिवराज पहली पसंद: एमपी में ज्यादातर लोग शिवराज सिंह चौहान को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं। 56 फीसदी लोगों की पसंद शिवराज हैं, जबकि 23 फीसदी ज्योतिरादित्य सिंधिया, 3 फीसदी दिग्विजय सिंह, 4 फीसदी उमा भारती और 14 फीसदी अन्य के पक्ष में हैं।
छत्तीसगढ़ में रमन की हैटट्रिक: सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ में भी एक बार फिर बीजेपी कांग्रेस पर भारी है और 2013 चुनाव में भी रमन सिंह की सरकार बनेगी। कांग्रेस को 40, बीजेपी को 47, बीएसपी को 2 और अन्य को 1 सीट मिलने के आसार हैं। पसंदीदा सीएम की लिस्ट में भी रमन सिंह टॉप पर हैं। रमन सिंह को जहां 48 फीसदी लोग सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस के अजित जोगी को पक्ष में महज 23 फीसदी लोग हैं।
राजस्थान में बीजेपी की वापसी: टाइम्स नाउ, सी वोटर सर्वे ने राजस्थान में बीजेपी को 118 सीटें दी हैं। सर्वे में कांग्रेस को 64, बीएसपी को 3 और अन्य को 15 सीटों का अनुमान है। सर्वे के मुताबिक, इस बार गहलोत सरकार की विदाई होगी और बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। राजस्थान में बीजेपी की वसुंधरा राजे सिंधिया सबसे पॉप्युलर सीएम कैंडिडेट हैं। वसुंधरा के पत्र में 44 फीसदी लोग हैं, जबकि वर्तमान सीएम अशोक गहलोत के पक्ष में 25, सचिन पायलट के पक्ष में 5 और सी. पी. जोशी के पक्ष में 4 फीसदी लोग हैं।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com