हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कांपैक्ट कार 'ग्रैंड आई10' को लांच करने की घोषणा की। कंपनी ने कार की कीमत दिल्ली में शोरूम पर 4.29 लाख रुपए से 6.21 लाख रुपए के निर्धारित की है। कंपनी का कहना है कि नई लांचिंग से कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में मदद मिलेगी। कंपनी ने ग्रैंड आई10 के डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण पेश किए हैं। इनमें 1100 सीसी डीजल और 1200 सीसी पेट्रोल इंजन है।
पेट्रोल ग्रैंड आई10 की कीमत 4.29-5.47 लाख रुपए तथा डीजल 5.23-6.41 लाख रुपए के बीच है। एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी बी एस सेवो ने कहा,'ग्रैंड आई10 विश्वस्तरीय कार है जो भारतीय बाजार के लिए विकसित की गई है।
ग्रैंड हुंडई भारतीय ग्राहकों के लिए आइडियल कार है जिसके जरिए उच्चस्तरीय क्वालिटी, ड्यूरेबिलिटी और रिलायबिलिटी की पेशकश की गई है। यह शहरों में घूमने के लिए एक आदर्श कार है और स्टाइल से लेकर प्रदर्शन तक में संपूर्ण पैकेज के साथ यह कॉम्पैक्ट हाई एंट्री वर्ग में नए मानक रचेगी।
हमें उम्मीद है कि ग्रैंड अपनी बेहतरीन पेशकश के साथ भारत में एक बड़े ग्राहक वर्ग तक पहुंचेगी।' कंपनी नए ग्रैंड आई10 के साथ बाजार की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को कड़ी प्रतिस्पर्धा देने की तैयार कर रही है।
जानकारों का मानना है कि हुंडई की यह नई कार मारुति स्विफ्ट और फोर्ड फिगो जैसी कारों को टक्कर देगी। कंपनी ने इसे आई10 और आई20 के बीच रखा है। इसमें पीछे भी एसी का झरोखा दिया गया है। कार की पिछली खिड़की को भी नया रूप दिया गया है। भारतीय जरूरतों के हिसाब से कंपनी ने कार की लंबाई ज्यादा रखी है साथ ही इसका व्हील बेस भी बड़ा रखा गया है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com