Facebook Twitter Google RSS

Tuesday, September 24, 2013

भ्रष्टाचार के आरोपी जगनमोहन सोलह महीने बाद आज जेल से बाहर आएंगे

Yugal     12:47 PM  No comments

 वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी के समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता आज यहां चंचलगुडा केंद्रीय कारागार के बाहर जुटे हैं. वे कथित परस्पर अनुवर्ती लेनदेन के मामले में जमानत के बाद अपने नेता की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं.

जगन के दर्जनों समर्थकों और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जेल के सामने नारे लगाए और नृत्य किया जहां से 40 वर्षीय नेता जगनमोहन रेड्डी के विशेष सीबीआई अदालत में आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद करीब 16 महीने बाद बाहर आने की संभावना है.

इसके मद्देनजर जेल परिसर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और वहां भारी पुलिस बल के साथ ही अद्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. विशेष सीबीआई अदालत ने जगन को कल दो लाख रुपये के निजी मुचलके और और इतने की ही दो जमानत राशियों पर सशर्त जमानत प्रदान कर दी थी.

कडप्पा के सांसद को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोपों में पिछले साल 27 मई को गिरफ्तार किया था और वह तभी से केंद्रीय जेल में हैं. मामला 2004 से 2009 के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में जगन के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल के समय का है जब कंपनियों ने अपने को मिले भूमि और जल आवंटन जैसे कथित अनुचित लाभ के बदले में जगन की कंपनियों में निवेश किया.

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.