
सरकार के एक प्रवक्ता ने कल रात कहा कि हमलावरों ने मॉल में तीन दिन तक लोगों को बंधक बनाये रखने के दौरान कम से कम 62 दुकानदारों और कर्मचारियों की हत्या कर दी। हमलावरों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान समाप्त होने की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
प्रवक्ता ने कहा कि इमारत की तलाशी ले रहे सुरक्षा बलों को कहीं भी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मनोआह इसिपिसू ने कहा कि हमारे विशेष बल इमारत के भीतर कमरों की तलाशी ले रहे हैं। हमारा मानना है कि प्रत्येक बंधक को बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते।
उन्होंने कहा कि विशेष बल इसे सफाई कहते हैं। वर्तमान समय में उन्हें किसी तरह के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है, लेकिन हम इस संभावना को खारिज नहीं कर रहे हैं कि कुछ हमलावर किसी कमरे या कोने में छुपा बैठे हों।
जबर्दस्त गोलीबारी के एक दिन बाद केन्या की राजधानी के उपर बड़े विस्फोटों से बना काले धुएं का गुब्बार अब शांत है। गृह मंत्रालय ने ट्विटर पर एक संदेश में कहा कि हमने वेस्टगेट को अपने नियंत्रण में कर लिया है।
सुरक्षाबलों के अभियान में रिहा कराये गए बंधकों की संख्या नहीं बतायी गई है, लेकिन रेडक्रॉस ने पहले कहा था कि 63 लोग लापता हैं। ऐसा माना जा रहा था कि इस संख्या में बंधक बनाये गए और संभवत: मारे गए लोग शामिल थे।
सेना ने कहा कि हमले में करीब 200 लोग घायल हुए और कल हुए जबर्दस्त गोलीबारी में केन्या के कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। विशेष बलों ने कल कम से कम तीन बंदूकधारियों को मार गिराया और कई को घायल कर दिया। एक केन्याई सुरक्षा सूत्र और एक पश्चिमी गुप्तचर अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में ब्रिटिश और अमेरिकी एजेंट के साथ इस्राइली बल शामिल थे।
सोमालिया के अलकायदा संबंधित शबाब के आतंकवादियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला शनिवार को दोपहर में उस समय शुरू हुआ था जब हमलावर ग्रेनेड और स्वचालित हथियारों से हमला करते हुए परिसर में घुस गए।
केन्या की सेना प्रमुख जूलियस करांगी ने कहा कि हमलावर अलग अलग देशों के रहने वाले थे। दोहरी नागरिकता वाली सोमालियाई सहित कई विदेशी लड़ाके शबाब के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि वे अलग अलग देशों के हैं। हमारे पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि यह वैश्विक आतंकवाद है।
गृह मंत्री जोसेफ ओले लेंकू ने इस बात से इनकार किया कि हमले में शामिल कोई हमलावर महिला थी। उन्होंने कहा कि सभी आतंकवादी पुरुष हैं। कुछ ने महिला की पोशाक जरूर पहनी थी। पुलिस ने कहा कि उसने पूछताछ के लिए 10 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
केन्या के राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने हमले को जघन्य और क्रूरतापूर्ण है। इस हमले में उनका भतीजा और उसकी मंगेतर मारे गये।
चश्मदीद की जुबानी
न्यूयॉर्क टाइम्स के फोटो पत्रकार टाइलर हिक्स कहते हैं, जब मैं फ्रेमिंग की दुकान से निकला तो मैंने देखा कि मॉल से निकलकर कई लोग भाग रहे हैं। मैं समझ गया कि मामला कुछ गंभीर है। चंद पलों में मैं भागकर मॉल पहुंचा। मैंने देखा कुछ लोगों के पैर और पेट में गोली लगी थी। शायद छोटे हथियार से गोली मारी गई थी। लोग उनकी मदद कर रहे थे। ये करीब आधे घंटे तक चलता रहा। मैं मॉल अक्सर जाता रहता हूं इसलिए मुझे इसकी अंदर की बनावट की अच्छी जानकारी है। इसमें मूवी थियेटर है, कैफे हैं, सुपरमार्केट है और एक कसीनो भी है।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com