Facebook Twitter Google RSS

Thursday, September 26, 2013

आज मोदी का भाषण सुनने आएंगे रजनीकांत!

Yugal     11:51 AM  No comments

भाजपा के प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में आज अपनी पहली रैली करने वाले हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उनकी रैली में शामिल होने की फीस 10 रुपये रखी गई है। यह रैली तमिलनाडु के चार प्रमुख शहरों में से एक त्रिचरापल्ली में होगी। पुनमलई इलाके के गोल्डेन रॉक रेलवे ग्राउंड में होने वाली इस रैली में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। इस रैली में सुपरस्‍टार रजनीकांत के भी शामिल होने की चर्चा हैं। 

वहीं  तिरुचिरापल्ली यात्रा से पहले बम रखे जाने की अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया गया है। मोदी की यात्रा के मद्देनजर यहां पांच हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और शहर के चप्पे चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

मोदी कल विशेष विमान से यहां पहुंचे मोदी का पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया। बाद में मोदी ने प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उनसे आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने को कहा। सुबह वह प्रसिद्ध पद्मनाभस्वामी मंदिर की यात्रा कर सकते हैं । इसके बाद वह हेलीकाप्टर से कोल्लम जिले के वल्लिकवु में माता अमृतानन्दमयी मठ के लिए रवाना होंगे।

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.