यूपी भाजपा ने अखिलेश सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके परिणामस्वरूप सम्पद्राय विशेष के लोग पूरे प्रदेश में दलितों पर अत्याचार करने लगे हैं। पार्टी दलितों को वकील मुहैया कराने समेत हर तरह की मदद करेगी और सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेगी।
सुल्तानपुर के देहली मुबारकपुर गांव में उत्पीड़ित दलितों से मिलकर व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करके लौटे यूपी भाजपा के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, सुल्तानपुर के देहली मुबारकपुर गांव में सम्प्रदाय विशेष के लोगों का झगड़ा अनुसूचित जाति के बसपा कार्यकर्ता के साथ था।
31 अगस्त की रात को बसपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गई। गांव में स्थित मस्जिद से ऐलान कर लोगों को उकसाया गया। फलस्वरूप गांव के कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये केरोसीन तेल से अनुसूचित जाति के लोगों के मकानों को जला दिया गया।
सुल्तानपुर के देहली मुबारकपुर गांव में उत्पीड़ित दलितों से मिलकर व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करके लौटे यूपी भाजपा के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने आज यहां एक प्रेस कांफ्रेस में कहा, सुल्तानपुर के देहली मुबारकपुर गांव में सम्प्रदाय विशेष के लोगों का झगड़ा अनुसूचित जाति के बसपा कार्यकर्ता के साथ था।
31 अगस्त की रात को बसपा कार्यकर्ता को गोली मार दी गई। गांव में स्थित मस्जिद से ऐलान कर लोगों को उकसाया गया। फलस्वरूप गांव के कोटेदार द्वारा उपलब्ध कराये गये केरोसीन तेल से अनुसूचित जाति के लोगों के मकानों को जला दिया गया।
डॉ. बाजपेयी ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में अमेठी पुलिस की भूमिका गैरजिम्मेदाराना रही। पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों को घटना स्थल पर जाने से रोक दिया गया। मुझे भी घटना स्थल पर जाने से रोकने के लिए चार जिलों की पुलिस लगाई गई थी ताकि सच सामने न आ सके। भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े प्रतिरोध के पश्चात पीडि़तों को जिलाधिकारी आवास पर बुलाकर मुझसे मिलाया गया।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com