![]() |
मुंबई के मझगांव इलाके में शुक्रवार को पांच मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हुए हैं. मलबे में 25 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका है. करीब 33 साल पुरानी इमारत बृहन्मुंबई नगरपालिका (बीएमसी) की थी.
इसमें 20 से ज्यादा परिवार रह रहे थे. बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे इमारत गिरी. इसके मलबे से 15 लोगों को निकाला गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन की हालत गंभीर है.मरम्मत कार्य है
वजह इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें बनी थीं. उनमें से एक दुकान में मरम्मत का काम चल रहा था. इसे भी इमारत के गिरने का एक कारण माना जा रहा है. यह इमारत खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल नहीं थी. न ही बीएमसी की ओर से इमारत को खाली करने का कोई आदेश ही दिया गया था.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com