Facebook Twitter Google RSS

Saturday, September 14, 2013

ताजपोशी के बाद गुजरात में गरजे मोदी, कहा- 'संकट में फंसे देश का BJP ही कर पाएगी भला'

Yugal     9:11 AM  No comments


दिल्ली में नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हुई, लंबे सियासी ड्रामे के बाद आखिरकार बीजेपी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक पार्टी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी की यह परंपरा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम पद के प्रत्‍याशी की घोषणा की जाती है. उन्‍होंने कहा कि 1996 से पार्टी ऐसा करती आ रही है.


अहमदाबाद में मोदी का भव्य स्वागत
ताजपोशी के बाद मोदी जब गुजरात की राजधानी अहमदाबाद पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर ही मोदी के लिए मंच लगाया गया था. इससे पहले भी मोदी कई बार अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं, लेकिन इस बार उनका स्वागत बिल्कुल अलग अंदाज में किया गया. नई जिम्मेदारियां अपने कंधों पर लिए मोदी अहमदाबाद पहुंचे और उनके स्वागत में जनसैलाब सा उमड़ पड़ा. उन्‍होंने कहा कि 1996 से पार्टी ऐसा करती आ रही है.



'मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को मिला बड़ा सम्मान'
मोदी ने कहा, 'राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले का आपने जो साथ दिया है, उसके लिए मैं आभार मानता हूं. बीजेपी की आंतरिक लोकशाही की शक्ति छोटे-छोटे कार्यकर्ता को कितना मान मिलता है, वो आप मेरे पूरे ऐपिसोड से देख सकते हैं, मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतना मान मिले, स्नेह मिले वो बडी बात है.'



'संकट से देश को बाहर निकालना है'
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अटल और आडवाणी ने जो वटवृक्ष बनाया है, उसे और बड़ा बनाना है, हम महेनत से इस वृक्ष को और फलने-फूलने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी एक आशा की किरण है. इस संकट से देश को बाहर लाने का काम सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर पाएगी, ये हम सब की जिम्मेदारी है कि देश कि जनता के दिल में आशा है, उसे ठेस ना पहुंचे.'



पिछले दस सालों में धूमिल हो गई NDA की मेहनत
1998-99 का वक्त ऐसा रहा जैसे 2004 से रहा है, देश का कोई क्रेडिट नहीं रहा. उस वक्त देश ने अटलबिहारी वाजपेयी को पसंद किया और उस समय देश मे एक जैसा विश्वास खड़ा हुआ था, लेकिन कमनसीब से ये पूरे दस सालों ने एनडीए कि महेनत को धो दिया. मुझे विश्वास है ये एक संगठित पार्टी है, कार्यकर्ता की शक्ति से चलने वाली पार्टी है, टीम स्पिरिट पर चलने वाली पार्टी है. इसलिए इस पार्टी को जनता का पूरा साथ मिलेगा.'



इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विश्‍वास दिलाते हैं कि 2014 के चुनाव में जीत के लिए परिश्रम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्‍होंने कहा कि वे चुनाव में जीत के लिए जान लड़ा देंगे. उन्‍होंने कहा कि एनडीए के सहयोगियों ने भी उन्‍हें आशीवार्द दिया है.



नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व ने उन जैसे सामान्‍य परिवार व छोटे कस्‍बे से आए कार्यकर्ता को बहुत बड़े काम का दायित्‍व सौंपा है. मोदी ने अपने संक्षिप्‍त भाषण में कहा कि अटल जी और आडवाणी जी के अथक परिश्रम से बीजेपी आज इस स्‍तर पर है. उन्‍होंने भरोसा जताया कि असंख्‍य कार्यकर्ताओं की मेहनत और बड़ों के आशीर्वाद से बीजेपी को सफलता मिलेगी.



राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी संसदीय बोर्ड ने मोदी को पीएम उम्‍मीदवार चुना है. पूरे कैडर की भावनाओं को देखते हुए बीजेपी ने ऐसा फैसला किया. इसी मुद्दे पर संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी.

पार्टी अध्‍यक्ष ने बोर्ड की ओर से मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्‍हें पूरा यकीन है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बीजेपी व एनडीए की सरकार बनेगी.


बैठक में सबकी‍ निगाहें मोदी की ओर ही थीं. अपने नाम का एलान होने के बाद उन्‍होंने मुरली मनोहर जोशी के पांव छूकर आशीर्वाद लिए. मोदी ने सुषमा स्‍वराज की भी शुभकामनाएं हासिल कीं. मोदी ने सुषमा के पांव तो नहीं छुए, पर वे नतमस्‍तक जरूर नजर आए.



इस मौके पर राजनाथ सिंह ने साफ किया कि लालकृष्‍ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने के लिए मोदी उनके आवास पर जा रहे हैं.

,

Yugal


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.