लगभग हर महीने बढ़ रहे पेट्रोल के दामों से आम जनता बेहद परेशान है. एक बार फिर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार आधी रात से 1.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई है. हालांकि इसमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला टैक्स शामिल नहीं किया गया है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने घोषणा करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मोटर स्पिरिट (एमएस) की कीमत बढ़ने और रुपये की कीमत में अस्थिरता की वजह से कीमत बढ़ानी पड़ी है. रुपये और डॉलर की विनिमय दर और मोटर स्पिरिट के मूल्य में स्थिरता आने के बाद कीमत वापस घटा दी जाएगी.
कंपनी के मुताबिक जो घटनाक्रम फिलहाल चल रहा है उसका असर आगे की कीमत में शामिल कर लिया जाता है. गौरतलब है कि तीन सरकारी तेल कंपनियों ने भी 1 सितंबर को कीमत बढ़ाई थी. तब पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2.35 रुपये और 0.50 रुपये प्रति लीटर बढाए गए थे.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com