कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में चुनावी हुंकार भरी तो बीजेपी ने कहा कि राहुल सिर्फ सपनों की दुनिया में रहते हैं. 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद आज उन्हें गरीबों की याद आई है.
बीजेपी नेता बलबीर पुंज ने यहां तक कह डाला कि राहुल गांधी का भाषण उन्हें कुंभकर्ण की याद दिलाता है जो 40-45 साल पहले अपनी दादी इंदिरा गांधी के भाषण को दोहरा रहा है क्योंकि वे सपने आज तक पूरे नहीं हो सके.
बीजेपी ने कहा कि मोदी की तुलना में राहुल के भाषण में कोई दम नहीं था. बीजेपी के मुताबिक मोदी ने एक घंटे तक भाषण दिया और बहुत सारी बातें कहीं. पर राहुल सिर्फ 15 मिनट बोले पर कुछ भी न कहा.
40-45 साल में दुनिया बदल गई, पर राहुल अब भी इंदिरा गांधी का भाषण दे रहे हैं
बलबीर पुंज ने कहा, 'राहुल गांधी का भाषण सुनकर कुंभकर्ण की याद आ गई. 1971 में इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. आज इस बात को 40-45 साल हो गए. पूरी दुनिया बदल गई. दो पीढ़ियां चली गईं, और उसके बाद भी श्री राहुल गांधी का भाषण अपनी दादी के भाषण के जैसा ही था. कुछ बदला नहीं उनके लिए. सपनों की बात थी. जो सपने इंदिरा गांधी ने 1971 में लोगों को दिखाए थे कि पेट भर रोटी मिलेगी. वो आज भी भारत की जनता के लिए सपना ही है और श्री राहुल गांधी उसी सपने को साकार करने की बात करते हैं.'
राहुल गांधी का भाषण पूरा झूठ या फिर आधे झूठ से भरा
बलबीर पुंज ने कहा, 'उनका भाषण पूरा झूठ या आधे झूठ से भरा हुआ था. चाहे वह खाद्य सुरक्षा बिल हो या भूमि अधिग्रहण बिल, दोनों बिल विपक्ष के समर्थन के बाद ही पास हुए. किसने इसका विरोध किया. हम तो अधिक सुधार चाहते थे. अंतर्विरोध तो सरकार के अंदर ही था जिस कारण बिल चार साल देरी से आया. वो भी तब आया है, जब चुनाव सामने खड़ा है. इनका उद्देश्य लोगों का पेट भरना नहीं है. अगर यह मकसद होता तो प्याज 70- 80 रुपये प्रति किलो नहीं बिकता.'
मोदी के पास कहने के लिए बहुत कुछ था, राहुल के पास कुछ भी नहीं
बलबीर पुंज ने कहा, 'राहुल के भाषण की रेवाड़ी में फौजी रैली में दिए गए मोदी के भाषण से कोई तुलना नहीं है. मोदी के पास कहने के लिए बहुत कुछ था. राहुल के पास न कहने के लिए कुछ था और न ही बोलने के लिए. मोदी करीबन एक घंटा बोले और ये 15 मिनट बोले. मोदी ने एक घंटे का भाषण दिया और बहुत कुछ कहा. ये सिर्फ 15 मिनट बोले फिर भी कुछ नहीं कहा.'
सपनों की दुनिया में रहते हैं राहुल
बीजेपी ने कहा, 'राहुल गांधी सपनों की दुनिया में ही रहते हैं. सपने भी वही दिखाते है जो उनकी दादी 1971 में लोगों को दिखाती थी. पिछले 45 साल में 10 वर्षों को छोड़ दें तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार ही रही है. अभी तक वो सपने साकार क्यों नहीं हुए? राहुल गांधी को इसके बारे में बताना चाहिए. 10 साल पहले 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था. कम करना तो दूर, महंगाई 10 गुना बढ़ गई. इस वादे पर क्यों नहीं बोलते हैं राहुल गांधी.'
राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'राहुल का आज का बयान उनकी अक्षमता और अदूरदर्शिता को छुपाने का परिणाम है. दस सालों के बाद गरीबों की याद आई है उन्हें. सरकारी आंकड़ें बताते हैं कि देश में कितनी गरीबी है.'
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com