अमेरिका में न्यू यॉर्क की एक संघीय अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में शामिल होने के आरोपी कांग्रेसी नेताओं को बचाने को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन जारी किया है।
न्यू यॉर्क की यूएस ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से सोनिया गांधी को समन जारी किया गया गया है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और दंगों के दो पीडितों ने कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की थी।
इस मसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इन तथ्यों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
न्यू यॉर्क की यूएस ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की ओर से सोनिया गांधी को समन जारी किया गया गया है। सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और दंगों के दो पीडितों ने कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की थी।
इस मसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इन तथ्यों के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
लियन टॉर्ट क्लेम्स एक्ट (एटीसीए) और टॉर्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट (टीवीपीए) के तहत दायर याचिका में गांधी पर 1984 की हिंसा में कथित तौर पर शामिल कमलनाथ, सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कांग्रेस के अन्य नेताओं को संरक्षण देने का आरोप है।
गांधी के खिलाफ एक 27 पृष्ठों की शिकायत में कहा गया है कि एक नवंबर और चार नवंबर 1984 के बीच सिख समुदाय के 30,000 लोगों निशाना बनाया गया। उनको यातना दी गई, दुष्कर्म किया गया और हत्याएं की गईं। अपराधियों को सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने संगठित और निर्देशित किया।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com