अफगान प्रशासन का कहना है कि भारतीय लेखिका सुष्मिता बनर्जी की हत्या की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी. अफगान प्रशासन ने भारतीय दूतावास को ये जानकारी दी है. प्रशासन ने बताया कि सुष्मिता की हत्या की साजिश पाकिस्तान में प्लान की गई थी इसमें तालिबान, अफगान और हक्कानी नेटवर्क शामिल था.
अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए तीन आतंकियों ने घटना में पाकिस्तानी तालिबान की भूमिका का खुलासा किया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हत्या की योजना पाकिस्तान में बनी थी. इसमें पक्तिका प्रांत का स्थानीय अफगानी तालिबान कमांडर अकबर मुसाफिर भी शामिल था.
इससे पहले मामले में दो हक्कानी नेटवर्क के आतंकी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि भारतीय मूल की लेखिका सुष्मिता की पक्तिका प्रांत में उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने तालिबान के चंगुल से बच निकलने पर आधारित किताब ‘काबूलीवालाज बंगाली वाइफ’ लिखी थी. इस किताब पर साल 2003 में फिल्म भी बन चुकी है. किताब में सुष्मिता ने तालिबान के चुंगल से बच निकलने के संस्मरणों को लिखा था.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com