अमेरिका और रूस के बीच हुए समझौते को सीरियाई सरकार के मंत्री अली हैदर ने अपने देश की जीत करार दिया है. हैदर ने कहा समझौते के बाद सीरिया संकट से उबर पाएगा. एक रूसी न्यूज एजेंसी से हैदर ने कहा कि ये समझौता सीरिया के खिलाफ युद्ध से भी बचाएगा. ये सीरिया की जीत है.
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति फ़्रास्वॉ ओलांद ने कहा कि अमेरिका और रूस के बीच हुए समझौते के बाद भी सीरिया पर सैन्य कार्रवाई का खतरा टला नहीं है. उन्होंने कहा सीरिया पर इस समझौते का पालन करने के लिए दबाव बनाए रखना जरूरी है.
गौरतलब है कि 21 अगस्त को सीरिया की राजधानी के पास रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले में हजारों लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद अमेरिका सीरिया पर सैन्य कार्रवाई करने का मन बना रहा था. अमेरिका के सीरिया पर हमले को रोकने के लिए हाल ही में अमेरिका और रूस ने एक समझौता किया. समझौते के अनुसार सीरिया के रासायनिक हथियारों को मध्य 2014 तक नष्ट करना होगा. सीरिया को समझौते के एक हफ्ते के बीच अपने हथियारों के जखीरे की सूची सौंपनी होगी. अगर सीरिया ऐसा नहीं करता है तो आखिरी विकल्प के रूप में इस समझौते को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के जरिए बलपूर्वक लागू कराया जाएगा.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com