भाजपा ने उन्नीस अक्टूबर को कानपुर में प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली में केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल समेत सभी प्रमुख विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि इस रैली में जाति, धर्म व दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर सभी को आमंत्रित किया है। इसमें कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल, समाजवादी पार्टी के दो मंत्री, विधायक और कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या जायसवाल ने बुलावा स्वीकार किया है?
भाजपा नेता ने कहा कि एक आदर्श आयोजक होने के नाते सभी को आमंत्रित करना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन आना और न आना बुलाए गए व्यक्ति पर निर्भर करता है। एक लाख छपे आमंत्रण पत्र के जरिये नेताओं व धर्म गुरुओं को भी बुलावा भेजा गया है।
पार्टी के करीब 10,000 कार्यकर्ता इस आयोजन में जुटे हुए हैं। रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी भाग लेंगे।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com