सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक शीर्ष कमाण्डर को कश्मीर घाटी के बांदीपुरा जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि आतंकी संगठनके लिये पिछले 14 साल से काम कर रहे जुनैद उर्फ मंजूर को गतबुधवार को उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के तुर्कपुरा इलाके सेगिरफ्तार किया गया. इलाके के एक मकान में एक आतंकवादी के होनेकी विशेष सूचना पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान में मकानको घेर लिया.
प्रवक्ता ने बताया कि जुनैद ने घेरा तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे दबोच लिया गया. उसके पास से एक एके 56 राइफल दो मैगजनीन और 60 गोलियां बरामद हुईं. पुलिस ने बताया कि जुनैद एक गाइड के रुप में भी काम कर रहा था और घाटी मेंनियंत्रण रेखा पार कराने में आतंकी समूहों की मदद करता था. सेना ने जब पिछले माह एक अभियान में गंदेरबल जिले में पांचआतंकवादियों को मार गिराया तब जुनैद बच निकला था. पूछताछ के दौरान उससे मिली जानकारी पर चलाए जा रहे अभियान केकारण उसकी गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गयी थी.
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com