भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जिला प्रशासन नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। राजनाथ ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि सपा वोटों की राजनीति छोड़कर अगर विकास कार्यों पर ध्यान दे तो उत्तर प्रदेश का भला होगा। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के लिए जिला प्रशासन नहीं बल्कि पूरी तरह से समाजवादी सरकार जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशसन को जो भी आदेश सपा नेताओं ने दिए उसने उन्हीं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन को बिल्कुल भी दोषी नहीं मानते। अधिकारियों ने तो अपनी सरकार के आदेश पर ही कार्रवाई की है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी वोटों की राजनीति करती है और वह लाशों के ढेर पर बैठकर वोट बैंक को मजबूत करना चाहती है। उत्तर प्रदेश में पिछले डेढ साल में जितने भी दंगें हुए उतने दंगे किसी पूर्ववर्ती किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुए। प्रदेश सरकार वोटों की राजनीति छोड़कर अगर राज्य के विकास पर ध्यान दे तो इससे लोगों का भला होगा।
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com