Facebook Twitter Google RSS

Thursday, October 17, 2013

महंगा हुआ राजधानी, शताब्दी, दूरंतो का सफर

अनुचर     7:55 AM  No comments

गुरुवार को जब आप राजधानी, शताब्दी या दूरंतो का टिकट लेंगे या यात्रा करेंगे तो आपको बढ़ी दरों से किराया अदा करना पड़ेगा। इन ट्रेनों की खानपान दरें बढ़ाए जाने के बाद इनके किरायों में 17 अक्टूबर से वृद्धि हो गई है। पहले की दर से टिकट खरीदकर यात्रा करने वालों को ट्रेन में टीटीई को अतिरिक्त किराया अदा करना होगा। नया टिकट खरीदने वालों को टिकट खिड़की या नेट पर ही नई दरें अदा करनी पड़ेंगी।

रेल मंत्रालय अधिकारियों के मुताबिक, कैटरिंग चार्ज में वृद्धि के हिसाब से राजधानी और दूरंतो के किरायों में 0.83 से लेकर 4.77 फीसद तक की वृद्धि हुई है। चूंकि शताब्दी ट्रेनों में खाने का शिड्यूल उनकी समय सारणी के अनुसार तय होता है। इसलिए उनकी विविधतापूर्ण किराया सूची बुधवार रात या गुरुवार सुबह से ही उपलब्ध हो पाएगी।
पहली बार इन ट्रेनों में कांबो मील का नया कॉन्सेप्ट शुरू किया गया है। यानी जिन ट्रेनों में दोपहर और शाम का खाना मिलता है, उनमें यात्री दोनों के बीच का कांबो मील चुन सकते हैं। ऐसे में किराया कम भी हो सकता है। शताब्दी ट्रेनों में राजधानी, दूरंतो के मुकाबले किरायों में ज्यादा वृद्धि संभावित है।
अधिकारियों के मुताबिक, कैटरिंग दरें बढ़ाए जाने के साथ ही खाने की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। गड़बड़ी पाए जाने पर कैटरिंग ठेकेदारों पर ज्यादा कड़ी कार्रवाई के प्रावधान भी किए गए हैं। अब बेस किचन का आइएसओ 22000:2005 प्रमाणित होना जरूरी कर दिया गया है। ब्रांडेड फूड आइटमों को प्रमुखता दी जाएगी। इनका एफपीओ, एगमार्क चिह्नित होना जरूरी होगा। साथ ही, कैटरर्स को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रमाणपत्र भी लेना होगा। रेलवे के अलावा समय-समय पर बेस किचन और फूड आइटमों की स्वतंत्र एजेंसी से भी जांच कराई जाएगी। ट्रेनों में शिकायत पुस्तिका रखना व यात्रियों की मांग पर उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। शिकायत के लिए यात्री टोल फ्री नंबर 1800111321 पर संपर्क कर सकते हैं।

, , , , ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.