Facebook Twitter Google RSS

Tuesday, October 15, 2013

अयोध्या में विहिप के संकल्प दिवस पर लगी रोक

अनुचर     7:54 AM  No comments

अयोध्या में होने वाले विश्व हिंदू परिषद के संकल्प दिवस पर रोक लग गई है। फैजाबाद के डीएम ने पुलिस की रिपोर्ट के बाद ये रोक लगाई है। गौरतलब है कि वीएचपी 18 अक्टूबर को संकल्प दिवस मनाने वाली है, जिसके तहत अयोध्या समेत देश भर में रैली और सभाएं की जानी हैं।
डीएम ने संकल्प यात्रा को एसएसपी की रिपोर्ट पर बैन किया है। डीएम के मुताबिक इस संकल्प दिवस पर रोक के लिए 5 एएसपी, 50 इंस्पेक्टर, 150 से 200 सबइंस्पेक्टर, 1000 से ज्यादा कांस्टेबल, 5 कंपनी पीएसी और ट्रैफिक पुलिस टीम वगैरह स्टैंड बाई पर लगाए गए हैं। प्रशासन के मुताबिक बकरीद के बाद आरएएफ भी पर्याप्त तादाद में डिप्लॉय कर दिए जाएंगे।
ये संकल्प दिवस है न कि संकल्प यात्रा। ये सिर्फ यूपी में नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया जाना है। फैजाबाद के डीएम ने एसपी की रिपोर्ट के बाद इस संकल्प दिवस के आयोजन पर फैजाबाद में रोक लगा दी है। ये संकल्प दिवस वीएचपी मनाएगा जिसमें मांग की जाएगी कि संसद में कानून बनाकर अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराया जाए। इसकी रूपरेखा इसी साल कुंभ में वीएचपी और धर्म संसद बुलाकर साधु संतों ने की थी। चूंकि मुद्दा राम मंदिर से जुड़ा है और इसका ताल्लुक अयोध्या से है लिहाजा फैजाबाद में इस पर रोक लगाई गई है।
इसी संकल्प दिवस को लेकर जो बैठक आज होनी थी, इस बैठक की जो चिट्ठी जारी की गई थी उस चिट्ठी के "विषय" में गृह विभाग के सचिव एससी मिश्र ने लिख दिया था कि सोमनाथ मंदिर पुनर्निमाण की तर्ज पर राममंदिर निर्माण के संबंध में संसद में कानून बनाने की मांग पर बैठक। इस चिट्ठी ने सरकार की खासी किरकिरी कराई बाद में गृह सचिव और सेक्शन अफसर को सस्पेंड किया गया। क्योंकि बैठक इस यात्रा पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर बुलाई गई थी।

, ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.