Facebook Twitter Google RSS

Thursday, October 17, 2013

पाक की तरफ से 48 घंटे में 6 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन, गोलीबारी में शहीद हुए लांस नायक फिरोज खान

अनुचर     7:50 AM  No comments

पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया। पाकिस्तानी जवानों की गोलियों से शहीद जवान ने शहादत की जो मिसाल कायम की है, वह कम ही देखने को मिलती है। शहीद लांस नायक फिरोज खान को बकरीद की छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उन्होंने छुट्टी ठुकराकर सीमा पर जाना ज्यादा बेहतर समझा।

सेना के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे पाकिस्तानी सेना ने मेंढर तहसील के बालाकोट, मनकोट, कृष्णा घाटी व मेंढर सेक्टर में ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की आड़ में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की, जिसे सीमा पर तैनात जवानों ने देख लिया। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद घुसपैठिए भाग गए, लेकिन सीमा पार से पाकिस्तानी करतूत जारी रही। पाकिस्तानी जवान गोलियां बरसाते रहें। मंगलवार की शाम होते-होते गोलीबारी और तेज हो गई।

पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के दल को टिकरी पोस्ट के पास बहने नाले से फिर भारत में घुसपैठ करवाने का प्रयास किया। चूंकि इस नाले पर एमएसटी पंजनी पोस्ट और इसके आसपास के क्षेत्रों से नजर रखी जा रही थी, इसलिए पाकिस्तान ने पंजनी पोस्ट पर रॉकेट और मोर्टार दागने शुरू कर दिए। इस हमले में लांस नायक शहीद और 4 अन्य जवान घायल हो गए। शहीद की पहचान लांस नायक मुहम्मद फिरोज खान के रूप में हुई। फिरोज हैदराबाद के चारमीनार इलाके के रहने वाले हैं। वह बिहार रेजिमेंट के साथ जुड़े थे।

लांस नायक फिरोज खान को बकरीद की छुट्टी दी गई थी, ताकि वह हैदराबाद में अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। लेकिन, फिरोज ने त्योहार से ज्यादा ड्यूटी को तरजीह दी और छुट्टी लेने से मना कर दिया। सूत्रों की मानें, तो जब उन्हें छुट्टी दी गई तो उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव के समय में वह घर नहीं जाना चाहते। फिरोज ने अपने सैनिक साथियों के साथ ही बकरीद मनाने का फैसला लिया था। हालांकि, बकरीद से एक दिन पहले ही वह सीमा पर शहीद हो गए।

, ,

अनुचर


खतरनाक खबरचोर से संबन्धित
View all posts by Anuchar Bharat →

0 comments :

Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com

विशेष

Gallery

Events

Recent Comments

Proudly Powered by Blogger.