हुंडई मोटर इंडिया ने कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में प्राइस वॉर की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने बुधवार को नए मॉडल एक्सेंट को 4.66- 7.38 लाख रुपये में पेश किया। कंपनी का यह मॉडल मारुति सुजुकी की डिजायर, होंडा की अमेज और टाटा मोटर्स की आगामी कार जेस्ट से मुकाबला करेगा। एक्सेंट 1200 सीसी पेट्रोल इंजन और 1100 सीसी के डीजल इंजन में मिल रही है।
फिलहाल, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति की डिजायर मार्केट लीडर है। दिल्ली में इसका एक्स-शोरूम प्राइस 4.85 लाख रुपये से 7.32 लाख रुपये के बीच है। एक्सेंट कंपनी की कॉम्पैक्ट कार ग्रैंड आई10 के प्लेटफॉर्म पर है और यह इसी कार का सेडान वर्जन है। पिछले साल सितंबर में हुंडई ने इसे लॉन्च किया था। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनजिंग डायरेक्टर और सीईओ बी एस सेव ने बताया, 'इस कार को हुंडई मोटर की बेहतरी टेक्नोलॉजी के जरिए डिवेलप किया गया है। एक्सेंट क्वॉलिटी, डिजाइन, स्पेस, फीचर्स और ड्राइविंग के के मामले में नया स्टैंडर्ड स्थापित करेगी। हमने कम कीमत में बेहतरीन वैल्यू के लिए जबरदस्त कोशिश की है।'
0 comments :
Thanks for comment. Please keep visit chokanna.com